गुना रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी ने 21 लाख रुपए का गबन किया, फर्जी दस्तावेज बनाकर कंपनी को चूना लगाया

By News Desk

Published on:

ADS

गुना रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी ने 21 लाख रुपए का गबन किया, फर्जी दस्तावेज बनाकर कंपनी को चूना लगाया

गुना: जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र में सीएमएस इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड की ग्वालियर शाखा के कर्मचारी सतेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ गंभीर वित्तीय गबन का मामला सामने आया है। शाखा प्रबंधक गौतम गर्ग ने बताया कि सतेंद्र 4 अगस्त 2020 से कंपनी में कार्यरत था और उसकी जिम्मेदारी रेलवे स्टेशन गुना से नकदी एकत्र कर स्टेट बैंक, तेलघानी शाखा में जमा करने की थी।

संवेदनहीनता ने ले ली युवक की जान, सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस

 

रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 से 31 जनवरी 2025 के बीच 7 रसीदों की कुल 21,02,637 रुपए की राशि बैंक में जमा नहीं की गई। आरोपी ने फर्जी बैंक सील लगाकर रेलवे को जमा राशि का प्रमाण दे दिया, जबकि वास्तविक राशि अपने पास रख ली।

 

Singrauli news: शासकीय उच्च.मा.विद्यालय मकरोहर में लगा गंदगी का अंबार, शौच के लिए बाहर जाते हंै छात्र

घटना की सूचना पर जीआरपी थाना गुना में अपराध क्रमांक 01/25, धारा 316(5) भादंसं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी पर बैंक गबन, जालसाजी और रेलवे फंड में हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि आवेदक ने आवेदन पत्र, ज्वाइनिंग सेट और प्राधिकरण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न किए हैं। जाँच जारी है।

Leave a Comment