Fast food: नगर पालिक निगम सतना द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से वोट प्रतिशत में वृद्धि करने एवं मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक में भूपेन्द्र देव परमार उपायुक्त (वित्त), मोहित मोगिया होटल ओम रिर्सोट, दीपक गुप्ता यलो चिली, सचिन अग्रवाल होटल स्पार्क, आयुष अग्रवाल रिवर व्यू इन के मालिक उपस्थित रहे—-Fast food
ये भी पढ़े :MS Dhoni: आठ विकेट से हार के बाद धोनी ने किससे मिलाया हाथ? जाने
बैठक में यह निश्चय किया गया कि सतना लोकसभा का जो भी मतदान करेंगे और दिनांक 26.04.2024 को निम्न होटल/रेस्टोरेन्ट में मतदान करने की स्याही युक्त उंगली दिखाएगे। उस मतदाताओं को इन होटल/रेस्टोरेन्ट में डिनर पर 10% की छूट प्राप्त होगी। यह होटल/रेस्टोरेन्ट निम्न है। यलो चिली, ओम रिसार्ट, स्पार्क, महेश्वरी भोज, महेश्वरी फास्ट फूड, होटल रिवर व्यू इन, अभिनन्दन होटल, वीनस स्वीट राजेन्द्र नगर फास्ट फूड। अतः आयुक्त, नगर निगम सतना द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की है कि मतदान में शत-प्रतिशत भाग लेकर, उपरोक्त होटलों में दिनांक 26.04.2024 में डिनर/फास्ट फूड में 10% की छूट पाये।
ये भी पढ़े :Beti Yojana: हर परिवार की बेटियों को सरकार दे रही है 50 हजार रुपये, फॉर्म भरते ही मिलेंगे पैसे