डेढ़ वर्ष में ही उखड़ने लगी गनियारी विश्वकर्मा मोहल्ले की सड़क
सिंगरौली।नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी विश्वकर्मा मोहल्ला में लाखों रूपये के लागत से करीब डेढ़ साल पूर्व डामरीकरण सड़क का कार्य कराया गया था। लेकिन अब सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है। लाखों रूपये की लागत से बनी सड़क कुछ महीने पूर्व ही जगह-जगह से उखड़ने लगी थी। जिसकी शिकायत ननि अधिकारियों के यहां उस दौरान मौखिक रूप से की गई थी। फिलहाल गारंटी पीरियड के दौरान डेढ़ साल के अंदर जगह-जगह सड़क के उखड़ने पर कार्य की गुणवत्ता सवालों के घेरे में है। यहां के रहवासियों ने निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जांच कराकर सड़क का मरम्मत कार्य कराने जाने की मांग की है।
सिंगरौली नगर निगम में ठप विकास, कमिश्नर दया किशन शर्मा के कार्यकाल पर उठ रहे सवाल