Hero Splendor Plus New Bike: हमारे भारतीय बाजार में हीरो की धाकड़ बाइक लॉन्च हो चुकी है। जिसमें आपको 90 kmpl की माइलेज और बुलेट जैसे दमदार इंजन,9.8 से 11 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 112 किलोग्राम वजन के साथ 6 कलर ऑप्शन में हीरो का यह बाइक (Hero Splendor) आपके निजी मार्केटो में उपलब्ध है | और भी कई लग्जरी फीचर्स हीरो के बाइक में दिए गए हैं ग्राहकों की इस बाइक के फीचर्स काफी ज्यादा पसंद आ भी रहे हैं | तो आइए जानते है इस बाइक की लग्जरी फीचर्स और कीमत के बारे में –
Hero Splendor price
भारतीय बाजारों में हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की मौजूदा कीमत और उस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में, हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की मौजूदा कीमत ₹77,986 है, लेकिन इस पर ₹2,845 की छूट है। जी हां, इसलिए आप इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं सिर्फ 75,141 में |
Features and safety of Hero Splendor
हीरो की दमदार और लग्जरी फीचर्स को देख ग्राहक इस बाइक को काफी पसंद कर रहे है | और हीरो की इस नई बाइक में 4 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ टेलिस्कोप फ्रंट फोर्क और डुअल स्प्रिंग लोडेड रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इस बाइक की चौड़ाई 720 मिमी, लंबाई 2000 मिमी और ऊंचाई 1052 मिमी दी गई है। इस दमदार फीचर वाली हीरो बाइक में आप लोगों को ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है। हीरो कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इस धांसू बाइक के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक हैं और इस बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है।हीरो की यह दमदार बाइक कंपनी ने आपको 75 से 90 Kmpl तक का माइलेज देने की बात कही है और इस बाइक की परफॉर्मेंस भी लाजवाब है।
Hero Splendor Plus New Bike
Bike ka Name | Hero Splendor Plus |
Mileage | 90 Kmpl |
Price | ₹75,141 |
Length | 2000 mm |
Tyre | Tubeless |
Fuel Capacity | 9.8 – 11 Litre |
Engine | 97.2 cc |
ये भी पढ़े :25.51 KM के साथ माइलेज में सबकी बाप Maruti Suzuki Brezza