indor news: 4500 वर्ग फीट से ज्यादा अवैध निर्माण हटाया

By Awanish Tiwari

Published on:

4500 वर्ग फीट से ज्यादा अवैध निर्माण हटाया

indor news: नगर निगम की रिमूवल दस्ते ने आज भंवरकुआ क्षेत्र( Bhanwarkua area) के दो मकानों पर अवैध निर्माण तोड़ने की कारवाई की. दोनों मकान मालिकों ने नक्शे के विपरीत अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया था. एक मकान मालिक ने अनुमति के विरुद्ध एमओएस कवर कर लिया था. दूसरे ने रहवासी प्लॉट में हॉस्टल बना लिया था.

नगर निगम के रिमूवल विभाग(Removal Department) द्वारा आज जोन क्रमांक 13 के अंतर्गत 68 विष्णुपुरी कॉलोनी(Vishnupuri Colony) में एमओएस पर 3000 वर्गफीट अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई. वही साथ ही 37 नानक पैलेस कॉल्नी में अवैध रूप से 1500 वर्ग फीट के आवासीय प्लॉट हॉस्टल निर्माण कर लिया गया था ,जिसे तोड़ दिया गया. कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल ,भवन अधिकारी अंकेश बिरथारिया, सुनील जादौन, भवन निरीक्षक विशाल पटेल, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे सहित निगम और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

Leave a Comment