Indore (ईएमएस) क्रिकेट मैच (cricket match) के ticket black करने वाले सात आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने टिकट बेचने से पहले ही धर लिया, बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ये टिकिट आन लाइन खरीदे थे और अब वे उन्हें ब्लेक में बेचने की जुगाड लगा रहे थे कि धरा गये।
मुखबिर सूचना के बाद हरकत में आई क्राइम ब्रांच की टीम ने राजेंद्र नगर पुलिस के साथ मिलकर चोइथराम मंडी पास से भारत विरुद्ध अफगानिस्तान के क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी करने के लिए आए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया।
जिनमें रवि पिता राम गुप्ता निवासी पटेल बाग कॉलोनी विजय नगर , आयुष पिता स्वर्गीय राकेश सहाय निवासी गैलेक्सी टॉवर भोपाल , हुसैन पिता राशिद खान निवासी आजाद नगर , फारुख खान निवासी आजाद नगर , पारस पिता राधा कृष्ण निवासी नीमच, सुनील पिता श्यामलाल धाकड़ निवासी सिंगोली नीमच और बबलू पिता पोटलाल धाकड़ निवासी नीमच शामिल हैं ।
पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से क्रिकेट मैच के 86 टिकट बरामद किए गए जिसके बाद उन्हें जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
https://naitaaqat.in/?p=164556