मामला सियागंज मार्ग का, व्यापारी भी दुकान के बाहर रखते हैं सामान
Indore News: एक तरफ नगर निगम(Municipal council) की फुटपाथ को कब्जा मुक्त करवा रहा है वहीं यातायात विभाग(traffic department) भी सड़कों पर कब्जा जमाए वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर रहा है. बावजूद इसके शहर(City) की तस्वीर देखी जाए तो नजारा उल्टा ही दिखाई देता है.यातायात विभाग(traffic department) के मुख्य कार्यालय से मात्र तीन सौ मीटर पर ही दोनों विभागों की पोल खुलती नज़र आती है. विभाग अपना काम कितनी इमानदारी कर रहा है यहां रानीपुरा चौराहा के पास सियागंज मार्ग पर देखा जा सकता है.
यहां दिन में कई बार वाहनों के चक्के थम जाते हैं. उलझते वाहन(entangled vehicles) और परेशान चालक हर दिन का नज़ारा होता है. कारण यह कि अधिकांश दुकान व्यापारी सामान अपनी दुकान सीमा से करीब आठ फीट बाहर रखते है जिससे पूरा फुटपाथ बंद(sidewalk closed) हो जाता है. यहां भी देखने में आया है कि यहां आने वाले ग्राहकों के वाहन आधी सड़क(half way) को घेर लेते है जिससे दूसरे वाहन चालकों को मुसीबतें झेलनी पड़ती है. इतना ही नहीं कई रसूखदार ऐसे होते हैं कि दुकान पर सामान लेने पहुंचते है और अपना दो पहिया वाहन बीच सड़क पर लगा देते हैं जिस पर कारवाई करने वाला कोई नहीं होता.