JIO: जियो का सबसे अनोखा प्लान,अनलिमिटेड 5G इंटरनेट के साथ  

Share this

JIO: रिलायंस जियो कंपनी ने अपने कस्टमर के लिए अलग-अलग तरीके के प्रीपेड प्लान को लाया हैं। जो पोर्टफोलियो में 0.5GB,1GB, 2GB, 2.5GB, 3GB डेली डाटा वाले प्लान से लेकर अनलिमिटेड डाटा देने वाले रिचार्ज है। जो अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से  रिचार्ज प्लान सुन सकते हैं | जी हम आपको  रिलायंस जियो के एक ऐसे प्रीपेड पैक के बारे में बताने जा रहे है की  जिसमें एक दो नए पूरे 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस फ्री मिलता है | तो आइए जानते है 1198 रुपए वाले जियो  रिचार्ज प्लान के बारे में-

Jio recharge of Rs 1198

रिलायंस जियो के 1198 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इस पैक में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक इस पैक में कुल 168 जीबी 4जी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। दैनिक डेटा भत्ता खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। अगर आप जियो का 5G नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस पैक में अनलिमिटेड 5G डेटा मिल सकता है। जियो के इस किफायती रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। यानी कि देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल या एसटीडी कॉल (STD Call) के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। सब्सक्राइबर्स को हर दिन 100SMS मिलते हैं।

रिलायंस जियो का यह प्लान कुल 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करता है। इस पैक में आप प्राइम वीडियो मोबाइल, डिज्नी+हॉटस्टार, सोनी लिव, ZEE5, JioCinema प्रीमियम जैसे लोकप्रिय ओटीटी पर बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए कंटेंट देख सकते हैं। इसके अलावा लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, एपिक ऑन, सन एनएक्सटी, होइचोई, चौपाल, प्लैनेट मराठी, कांचा लन्नका, जियोटीवी, जियोक्लाउड का एक्सेस भी उपलब्ध है।

बता दें कि डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन 3 महीने यानी 90 दिनों के लिए वैध है। प्राइम वीडियो मोइल एडिशन सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए वैध है। ओटीटी प्लेटफॉर्म सर्विस को MyJio ऐप के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :OnePlus:6000mAh बैटरी के साथ पाए सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment