Katni News: जीएसटी के अधिकारियों ने जब्त किए ट्रक

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जीएसटी के अधिकारियों ने जब्त किए ट्रक

Katni News: जबलपुर और कटनी की जीएसटी की संयुक्त टीम ने कुठला थाना क्षेत्र(police station area) से तीन ट्रकों को जब्त किया है। कार्रवाई(action) कर अपवंचन के संदेह में की गई है। जब्त किए गए ट्रकों को कुठला थाना परिसर में खड़ा कराया है। जीएसटी की टीम दस्तावेजों की जांच की जा रही है।कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि संयुक्त टीम में शामिल GST के अधिकारियों ने तीन ट्रकों को जब्त कर कुठला Station परिसर में खड़ा कराया है।

जीएसटी की टीम(GST team) कारोबार से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जबलपुर और कटनी जीएसटी विभाग(Jabalpur and Katni GST Department) की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र(team police station area) स्थित से ट्रक जब्त किए गए हैं। कर अपवंचन के संदेह में की जा रही कार्रवाई के दौरान जीएसटी विभाग के संयुक्त अधिकारियों ने तीन ट्रकों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया है। जीएसटी की टीम दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि कर अपवंचन किया गया है की नहीं।

Leave a Comment