छतरपुर के मेडिकल स्टोर्स का फैसला: 5 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगी सिरप

By News Desk

Published on:

ADS

छतरपुर के मेडिकल स्टोर्स का फैसला: 5 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगी सिरप

छतरपुर:       मध्य प्रदेश में कफ सिरप  (cough syrup)  को लेकर उठे विवाद और बच्चों की सुरक्षा  (child safety) को देखते हुए छतरपुर ज़िले के मेडिकल स्टोर्स  (medical stores) ने सख्त कदम उठाया है। ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन  (District Chemists Association) के आह्वान पर शहर और ज़िले के कई मेडिकल स्टोर्स (medical stores)  ने अपनी दुकानों  (shops)  पर स्टिकर/पोस्टर लगाए हैं, जिन पर लिखा है —
“5 साल से कम उम्र के बच्चों को सर्दी-ज़ुकाम की दवा नहीं दी जाएगी।”

 

ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन  (District Chemists Association)  के अध्यक्ष अशोक पटेरिया और कोषाध्यक्ष  (treasurer) सनत गुरुदेव ने बताया कि हाल ही में कफ सिरप  (cough syrup)  के गंभीर मामले सामने आने के बाद बच्चों की सुरक्षा और चिकित्सा (Treatment)  नैतिकता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला  (Decision) लिया गया है। अब कोई भी मेडिकल स्टोर  (medical store) बिना डॉक्टर के लिखित पर्चे  (doctor’s prescription) के छोटे बच्चों को सर्दी-ज़ुकाम  (cold and cough) की दवा नहीं देगा।

 

इस निर्णय का उद्देश्य (Objective)  है
ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवाओं पर प्रतिबंध (ban on drugs)
बच्चों के जीवन  (Life) को खतरे (danger)  से बचाना
माता-पिता को डॉक्टर से परामर्श  (doctor consultation) के लिए प्रेरित करना
केमिस्ट एसोसिएशन (Chemists Association)  ने माता-पिता से आग्रह  (Urge) किया है कि वे छोटे बच्चों का स्वयं इलाज  (self treatment) न करें, बल्कि किसी योग्य चिकित्सक  (qualified doctor)  से परामर्श के बाद ही उनका इलाज  (Treatment)  करें।

Leave a Comment