MP Accident News : दो मोटरसाइकिलों में भीषण टक्कर, दो की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Share this

MP Accident News : मध्य प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है। ताजा मामला जबलपुर शहर में सामने आया। जहां दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना अधारताल थाना क्षेत्र के करोंदा बायपास की है। जहां आज गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार 38 वर्षीय दीपक राजपूत और 50 वर्षीय चंद्रभान प्रधान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क खून से लाल हो गयी।

इधर, राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि एक साइकिल पर दो लोग और दूसरी साइकिल पर तीन लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

NTN
Author: NTN

Leave a Comment