MP NEWS – दहेज प्रताड़ना की अलग – अलग थानो में दो केस दर्ज

Share this

इन्दौर (NAI TAAQAT NEWS ) दहेज प्रताड़ना के दो अलग अलग मामलों में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश कर रही है। हीरानगर थाने में भूमेश्वरी सिंह ठाकुर निवासी कैलाश पुरी ने पति खिरेंद्रसिंह ठाकुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज करवाते बताया कि उसका पति मकान के नाम पर 5 लाख रुपए की उससे मांग करता है । मना करने पर मारपीट करते जान से मारने की धमकी देता है। वहीं दूसरा मामला लसूड़िया थाने में दर्ज किया गया है जहां महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया ।

 

लसूड़िया पुलिस के अनुसार शशि झारिया निवासी निपानिया कि शिकायत पर पति विश्वास बेलिया निवासी निवासी छिदवाड़ा सहित ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया है । विवाहिता का आरोप है कि उससे ससुराल वाले दहेज में 5 लाख रुपए की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते रहते हैं उसे ससुराल से निकला भी दिया गया है । पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कार्रवाई कर रही है।

 

Big Boss के 11वें सीजन में नजर आई फीमेल कंटेस्टेंट ने दोस्त पर लगाया रेप का आरोप

Leave a Comment