मुख्यमंत्री डॉ. यादव पीएससी में चयनित 686 अधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र ,सुशासन पर करेंगे सीधा संवाद Madhya Pradesh Government के विकास विजन से होंगे परिचित
MP BHOPAL NEWS । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) 25 जनवरी 2024 को रवीन्द्र भवन भोपाल में मध्यप्रदेश सिविल सेवा के वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 के लिये चयनित 686 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। वे नवागत अधिकारियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। नियुक्ति पत्र प्रदान करने के अतिरिक्त मध्यप्रदेश सरकार के विज़न से अवगत कराया जायेगा।
सरकार के इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं नवागत अधिकारियों को गुड गर्वनेंस, सतत् विकास का लक्ष्य एवं मध्यप्रदेश शासन के विजन से अवगत कराना है।
कुल 686 चयनित अभ्यर्थियों में 187 अनारक्षित, 157 अन्य पिछड़ा वर्ग, 110 अनुसूचित जाति, 150 अनुसूचित जनजाति एवं 82 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी हैं।
नवागत अधिकारी वाणिज्यिक कर विभाग (वाणिज्यिक कर, पंजीयन, आबकारी), वित्त विभाग, कार्मिक विभाग, राजस्व विभाग, स्कूल शिक्षा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, गृह विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग, जनसम्पर्क विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग एवं जेल विभाग में पदस्थ होंगे।
Finance Department, Personnel Department, Revenue Department, School Education, Micro, Small and Medium Enterprises, Home Department, Urban Administration Department, Panchayat and Rural Development Department, Labor Department, Public Relations Department, Tribal Affairs Department, Food and Civil Supplies Department, Cooperative Department. and jail department

कार्यक्रम में प्रदेश की विगत 20 वर्षों की प्रगति यात्रा एवं प्रमुख सामाजिक एवं आर्थिक संकेतकों का प्रस्तुतिकरण होगा। मुख्यमंत्री द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से सीधे संवाद के अतिरिक्त अभ्यर्थी अपनी सफलता और लक्ष्य प्राप्ति में आई कठिनाईयों की जानकारी देंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत सुशासन के आयाम विषय पर विशेषज्ञ द्वारा अपना वक्तव्य प्रदान किया जाएगा। गुड गर्वनेंस के साथ टेक्नॉलाजी इन गर्वनेंस, सी.एम. हेल्पलाईन एवं अन्य तकनीकी इंटरवेंशन के विषय पर भी उद्बोधन होगा, जो कि नवागत अधिकारियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।