MP NEWS : सिक्स लेन में जमीन अधिग्रहण का रोड़ा, पूर्व में दो गांव को छोड़ा

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now
  1. सिक्स लेन में जमीन अधिग्रहण का रोड़ा, पूर्व में दो गांव को छोड़ा
  2. 2007 में निनोरा और खान बड़ोदिया का नहीं हुआ था लैंड एमि्जिशन
  3. 16 मीटर की फोरलेन सड़क, सिक्स लेन के बाद हो जाएगी 45 मीटर

MP NEWS ,नई ताकत न्यूज़ ,उज्जैन: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 19 सितंबर को उज्जैन में सिक्स लेन का शिलान्यास तो कर दिया, अब इसमें तमाम निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. एमपीआरडीसी इंदौर को इस सड़क निर्माण का जिम्मा दिया गया है, जिसमें ठेका कंपनी भी तय कर दी गई है. बावजूद इसके जमीन अधिग्रहण को लेकर एक बड़ा रोड़ा सामने आया है.नवभारत ने उज्जैन से इंदौर तक 45 किलोमीटर तक बनने वाले सिक्स लेन के निर्माण की जब पूरी तहकीकात की तो सामने आया कि 2007-8 में उज्जैन से इंदौर तक जो फोरलेन निर्मित किया गया था, उसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया. बावजूद इसके ग्राम निनोरा और इसी गांव से सटे हुए 8 किलोमीटर दूर दूसरे गांव खान बड़ोदिया में जमीन अधिग्रहण नहीं किया गया था.

ग्रामीणों में भय व्यपात

इंदौर से उज्जैन तक जो सिक्स लेन सड़क बनाए जाने की तैयारी की जा रही है, उसको लेकर ग्राम निनोरा और खान बड़ोदिया के रहवासियों में अब भय व्याप्त हो गया है. इसको लेकर नवभारत ने जब चर्चा की तो निनोरा के निवासी अनिल कुमार और खान बड़ोदिया के दिनेश चौहान ने बताया कि कितने फीट हमारे मकान-दुकान और जगह ली जाएगी. इसके बारे में हमें कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. अचानक से यदि तोड़फोड़ कर दी गई और सिक्स लेन रोड के लिए ताबड़तोड़ जगह मांगी गई तो हम क्या करेंगे क्योंकि हमारे दुकान मकान और खेत खलिहान फोरलेन से सटे हुए हैं.

45 मीटर का हो जाएगा सिक्स लेन

सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर एमपीआरडीसी द्वारा उदयपुर की रवि इंफ्रा कंपनी के माध्यम से सिक्स लेन का निर्माण किया जा रहा है, जो कि इंदौर अरविंदो अस्पताल से हरि फाटक ब्रिज तक निर्मित किया जाएगा. वर्तमान में 12.5 -12.5 मीटर का रोड है, डिवाइडर और अन्य जगह मिलाकर यह 16 मीटर का फोरलेन निर्मित हुआ है. सिक्स लेन का निर्माण होने के बाद दोनों तरफ 22.5-22.5 मीटर सहित कुल 45 मीटर का सिक्स लेन बन जाएगा. जिसमें अवैध निर्माण अतिक्रमण बताकर जगह तो ली जाएगी बावजूद इसके जमीन अधिग्रहण से इनकार किया जा रहा है.

प्रभावितों से चर्चा जरूरी

नवभारत ने इस संबंध में जब एमपीआरडीसी उज्जैन से चर्चा की तो महाप्रबंधक एसके मनवानी ने बताया कि उज्जैन इंदौर सिक्स लेन का निर्माण कार्य इंदौर एमपीआरडीसी के ही जिम्मे है और वहीं से सभी प्रक्रिया डिसाइड हो रही है, उज्जैन एमपीआरडीसी को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि सड़क निर्माण से लेकर जमीन अधिग्रहण और सर्विस रोड को लेकर क्या योजना है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जो प्रभावित किसान है या रहवासी हैं उनसे निर्माण एजेंसी एमपीआरडीसी अथवा जिला प्रशासन को चर्चा करके भरोसे में लेना चाहिए.

Leave a Comment