MP News: शराब (Wine) पीकर पत्नी से झगड़ा और मारपीट करने वाला पति छोटे बच्चों के सामने भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, और शराब पीना भी नहीं छोड़ रहा था. पति की शराब पीने और फिर मारपीट करने की आदत से परेशान होकर उसकी पत्नी ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।(MP News)-
यह भी पढ़े:भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लौटा दिया बीजेपी का लोकसभा टिकट आसनसोल से नहीं लड़ूंगा चुनाव
यह मामला इंदौर के खजराना थाना (Khajrana police station) क्षेत्र का है,पति सेवानिवृत्त बीएसएनएल अधिकारी हैं। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में रहने वाले भेरूलाल की पत्नी गीताबाई अपने पति की शराब पीने की आदत से काफी परेशान थी. बीती रात उसकी पत्नी गीताबाई परेशान होकर दूसरी मंजिल से कूद गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत शकुंतला देवी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। खजराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।