इन्दौर (ईएमएस) युवती ने सेहत बनाने के लिए जिम संचालक द्वारा दिये प्रोटीन पाउडर का सेवन किया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर युवती अपने भाई के साथ जिम संचालक से बात करने गई तो उसने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करते मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी वैभव शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है।
द्वारकापुरी टीआई अनिल गुप्ता के अनुसार गोपुर चौराहा स्थित विल पॉवर जिम में वैष्णवी पिता राजेश अग्रवाल निवासी प्रिकांको कॉलोनी एक्सरसाइज करती थी । जिम संचालक आरोपी वैभव ने उसे एक प्रोटीन पाउडर इस दावे के साथ दिया कि इसे खाने से अच्छी हेल्थ बन जाएगी ।
प्रोटीन लेने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ने लगी । जिस पर उसके भाई के साथ जाकर जिम संचालक से सवाल जवाब किए तो उसने भाई व युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया । बताया जा रहा है कि आरोपी पर पूर्व में भी रेप , अपहरण और मारपीट कर धमकाने के केस दर्ज है । उसने जिम के एक पूर्व ट्रेनर अतुल प्रभे को भी बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने की थी जिसकी भी शिकायत दर्ज है । वहीं उसकी पत्नी ने बताया उस पर मारपीट का आरोप लगा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी।
MP NEWS – भाजपा ने उजागर किया कांग्रेसी प्रवक्ता के चंदे का बड़ा खेल, 138/- को बना दिया 1.38 लाख