3 साल से एक स्थान पर जमें प्रशासनिक अवसरों को हटाने की तैयारी की कवायद शुरू
*भोपाल-* प्रदेश में जल्द होगी प्रशासनिक सर्जरी। सीएम सीएस की बैठक में हुआ निर्णय। सरकार प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करने में जुट गई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, मुख्य सचिव अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के बीच चर्चा भी हो गई है। सीएम ने दोनों अफसर के साथ तय किया है कि 3 साल से एक स्थान पर जमे मैदानी अफसरों को बदला जाएगा।