जगमग गिरजाघर; आज रात 10 बजे से होगी विशेष प्रार्थना
Satna News: सतना. क्रिसमस का उत्सव Wednesday को धूमधाम से मनाया जाएगा। काथलिक धर्मप्रांत Satna के बिशप जोसफ कोड़कल्लील ने बताया कि 24 December की रात 10 बजे से गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का आयोजन होगा। 25 December को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक Christmas प्रोग्राम होगा, जिसमें क्रिश्चियन Family यीशु का birthday मनाएंगे।Christmas celebration की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, घरों और चर्चों को सजाया गया है। शहर के railway station चर्च समेत अन्य चर्चों को रंग-रोगन और साज-सज्जा से सजाया गया है। एक month पहले से शुरू हुई तैयारियों में लोग प्रभु यीशु से माफी की प्रार्थना कर रहे हैं।five days पहले से गिरिजा घरों के लोग घर-घर जाकर प्रभु के आगमन की तैयारी कर रहे हैं।