Shoes and Slippers: क्या आप जानते हैं…कमरे के बाहर जूता चप्पल रखना शुभ है या अशुभ, नहीं तो आइए जाने—

By Ramesh Kumar

Published on:

Shoes and Slippers

Shoes and Slippers: लोग घर में अंदर आने से अक्सर जूते-चप्पल घर के बाहर उतार देते हैं इसके पीछे एक खास वजह होती है आईए जानते हैं–Shoes and Slippers

गंदगी लाना होता है अशुभ

घर को मंदिर की तरह पवित्र माना जाता है जहां पूरा परिवार खुशहाली के साथ अपना जीवन बिताता है इसलिए जूते चप्पल के द्वारा बाहर की गंदगी को घर में लाना अच्छा नहीं माना जाता है।

घर की ऊर्जा

बाहर की धूल मिट्टी जूते चप्पल से चिपक जाती हैं। जो घर के अंदर लाने पर घर की सकारात्मक ऊर्जा को खराब करती हैं। इसलिए माना जाता है कि घर के बाहर जूते चप्पल उतार कर आना चाहिए।

सेहत को भी नुकसान

घर से बाहर होने पर चप्पल जूते गंदे हो ही जाते हैं जिसकी धूल मिट्टी सांस के जरिए हमारे शरीर के अंदर तक पहुंच जाते हैं जिससे घर के लोग बीमार भी पड़ जाते हैं।

किचन में ना लाए चप्पल

अक्सर बाहर से आने पर लोग सीधे किचन में चले जाते हैं जो की बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती हैं।

जूते चप्पल की सही जगह

घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे इसके लिए हमें घर के बाहर एक जगह बना देनी चाहिए। जिससे हम बाहर से आने के बाद अपने जूते चप्पल रख सके ऐसा करने से माना जाता है बाहर की नेगेटिव एनर्जी घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती हैं।

ये भी पढ़े :PM Modi 30 मई से 1 जून तक रहेंगे व्यस्त,चुनाव से खाली होती ही कन्याकुमारी निकल जायेगा PM

Leave a Comment