मैहर के महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सतना /प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था के लिए मैहर जिले में निर्धारित स्थलों पर प्वांइट बनाए गये हैं। इन प्वाइंट पर अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अपर कलेक्टर मैहर ने अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप मैहर के महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेन्द्र बांगरे को कारण बताओ नोटिस जारी 3 दिवस में जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा पदीय कर्तव्यों का कार्य उचित ढंग से संपादन नहीं किया जा रहा है। शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर क्यों न आपके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा नियम 1965 के तहत कार्यवाही की जाये। महिला एवं बाल विकास अधिकारी को 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने की मोहलत दी गई है। प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं पाये जाने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment