मायके से घर लौटने के क्रम में यह घटना घटी
Singrauli Breaking News: सिंगरौली. शादी के दौरान अग्नि के सात फेरे लेकर सात वचन लिए जाते हैं। गुलरिहा(Gulriha) गांव की रहने वाली रतमानिया सिंह गोंड ने जुलाई 2024 में अपनी Marriage के दौरान ऐसी ही सात कसमें खाई थीं, लेकिन इन कसमों पर उसका प्यार इस कदर हावी हो गया कि उसने बीते मंगलवार की देर शाम अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की murder कर दी। Police ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है. खास बात यह है कि वारदात को तब अंजाम दिया गया जब मृतक अपनी पत्नी को मायके पहुंचाकर वापस लौट रहा था।
Chitrangi police station अंतर्गत बगदरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगमार निवासी बिंदु सिंह गोंड 22 वर्ष पिता रामरक्षा सिंह गोंड की शादी जुलाई को Gulriha की 21 वर्षीय रतमानिया सिंह गोंड से हुई थी। बिंदु मुंबई में काम करता था और जब वह वहां से लौटा तो मंगलवार को अपनी पत्नी को अपने घर ले गया. पूरे दिन ससुराल में रहने के बाद वह शाम करीब 7 बजे अपनी पत्नी के साथ वापस अपने घर जाने के लिए ससुराल से निकला. वह इस बात से अनजान था कि उसकी पत्नी ने रास्ते में उसकी जान ले ली है। शाम करीब साढ़े सात बजे दंपती कसड़ा पुल के पास नैकहवा पहुंचे। तभी रतमानिया का प्रेमी अपने एक अन्य दोस्त के साथ वहां आया और उसके सिर पर डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया.
अचानक हुए हमले से बिंदु जब तक कुछ समझ पाता तब तक उसकी पत्नी अपने पति को बचाने के बजाय उसे मारने में अपने प्रेमी का साथ दे चुकी थी. महिला के प्रेमी और उसके साथी ने उसे तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद महिला का प्रेमी और उसका साथी मौके से भाग गए।