मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सिंगरौली विधायक ने उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बारिश के बारे में बताया।

By News Desk

Published on:

ADS

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सिंगरौली विधायक ने उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बारिश के बारे में बताया।

 

 

 

SINGRAULI MP :        सिंगरौली  विधायक  (MLA)  रामनिवास शाह ने रविवार  को सुबह मुख्यमंत्री आवास    (Chief Minister’s residence)   पहुँचकर डॉ. मोहन यादव से मुलाकात  (appointment) की और जिले में हुई भारी बारिश  (heavy rain) की जानकारी  (Information) दी। उन्होंने अन्नदाताओं  (food providers) का तत्काल सर्वेक्षण  (immediate survey) कराने और प्रभावित अन्नदाताओं  (Affected farmers) को राहत सहायता  प्रदान  (provide assistance) करने की  की माँग की।

 

 

आपको पता होगा  ऊर्जा  (energy) की राजधानी भोपाल  (Capital Bhopal) में 5 दिनों से लगातार  (Continuous) हो रही बारिश ने खरीफ  (kharif) की फसलों को भारी नुकसान  (huge loss) पहुँचाया है। सावन-भादो की तरह खेतों में पानी जमा  (water accumulation)  होने से ज्यादातर फसलें सड़  (crops rot)गई हैं। अन्नदाताओं  (food providers) में हाहाकार  (outcry) मचा हुआ है। हालाँकि, सिंगरौली कलेक्टर  (Singrauli Collector) गौरव बैनल ने राजस्व और कृषि विभाग  (Agriculture Department) की एक संयुक्त टीम गठित कर प्रभावित (Affected)  गाँवों का सर्वेक्षण शुरू  (survey started) कर दिया है। माना जा रहा है कि सिंगरौली जिले में 50% से अधिक धान और अन्य खरीफ  (other kharif)  की फसलें भारी बारिश  (heavy rain) से नष्ट हो गई हैं। सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने आज भोपाल में  स्थित मुख्यमंत्री आवास  (Chief Minister’s residence) पहुँचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात  (appointment)  की और उन्हें जिले में हुई भारी बारिश की जानकारी  (Information) दी। विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव जिले में हुई भारी बारिश को लेकर बेहद गंभीर  (very serious) हैं। उन्होंने कहा कि संकट (crisis) की इस घड़ी में राज्य सरकार  (state government) अन्नदाताओं के साथ खड़ी है।

Leave a Comment