Share this
शॉर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में लगी आग,बरगवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के गोनर्रा तिराहे में एक मोबाइल दुकान में देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपने चपेट में ले लिया और वहां रखा लाखों का मोबाइल व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
इसकी जानकारी अल सुबह हुई तब पुलिस ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आज पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो आग और दुकानों को भी अपने चपेट में ले लेती।
जानकारी अनुसार गोनर्रा स्थित श्रद्धा मोबाइल केंद्र में शुक्रवार शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपने चपेट में ले लिया। देर रात होने के कारण किसी को आग की भनक नहीं लगी।
सुबह जब झाड़ू लगाने एक व्यक्ति वहां पहुँचा तो उसने शटर के अंदर धुआं उठते देखा। स्थिति को भांपते ही उसने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। इसके बाद मोबाइल केंद्र संचालक पिंटू जायसवाल पिता सुभाष जायसवाल ने बरगवां थाने में आग की जानकारी दी।
आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने तुरंत डायल 100 समेत प्रभात गस्त में लगे सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह एवं आरक्षक संदीप पांडे को घटनास्थल पर भेजा। जहां पहुंच उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा करीब 9 लाख का मोबाईल व अन्य सामान जलकर खाक हो गया था।
https://naitaaqat.in/?p=168468