पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज लेजाकर अंतिम संस्कार करने वाला पति व उसकी माँ हुयी गिरफ्तार
सिंगरौली-चार दिन पहले एनटीपीसी विंध्यनगर कॉलोनी परिसर में रहने वाला परिवार लापता हो गया था। पुलिस जब लापता परिवार की तलाश में जुटी तो कहानी कुछ और निकलकर सामने आई। कहानी को सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। दरअसल, एनटीपीसी निवासी निखिल दुबे जो एलएनटी कंपनी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ था, उसी ने पत्नी अभाव्या दुबे (31 वर्ष) की हत्या की, उसके बाद शव को कंबल में लपेटकर कार में लोड कर प्रयागराज लेकर गया और चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया।
मामला तब प्रकाश में आया, जब अभाव्या के माता-पिता उसकी खोज खबर लेने विंध्यनगर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को पहले दिन ही बता दिया था कि परिवार सहित अचानक गायब हुए निखिल ने ही अपनी पत्नी अभाव्या दुबे की हत्या कर दी है। है। हालांकि पुलिस गुमशुदगी का प्रकरण मानकर जांच कर रही थी, लेकिन जब पुलिस मामले की तह तक गई तो पता चला पति ने ही पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद चुपचाप तरीके से शव को प्रयागराज में ले जाकर जला दिया।
विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि घटना दिनांक को रात 9 बजे के करीब निखिल आवास पहुंचा। उसने पानी पीने के लिए पत्नी से मांगा। पानी लाने में पत्नी को थोड़ी देरी हुई तो वह खुद किचन में पानी लेने गया, जहां पत्नी खाना बना रही थी। गुस्से में उसने पत्नी के बाल पकड़े और तेजी से सिर किचन के प्लेटफार्म पर पटक दिया, जिससे पत्नी बेहोश होकर गिर गयी। उसके बाद उसे उठाकर बेड पर लिटाया लेकिन कुछ देर बाद पत्नी का शरीर ठंडा पड़ने लगा तब निखिल की मां ने बताया अभाव्या की मौत हो चुकी है। थोड़ी देर बाद 6 साल की बच्ची कमरे में पहुंची तो निखिल और उसकी मां ने उसे बताया कि तबीयत खराब हो गई है, बाहर लेकर चलना है। उसके बाद पति ने पत्नी के शव को कंबल में लपेटा और आस-पड़ोस के लोगों के सोने का इंतजार किया। रात करीब 12 बजे वह पत्नी के शव को कार में लोड किया और बेटी को लेकर प्रयागराज चला गया। जहां सुबह 8 बजे तक में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
विंध्यनगर थाना पुलिस ने बताया कि निखिल अपनी मां और 6 साल की बेटी को लेकर दो दिनों तक कार में घूमता रहा। इस बीच बेटी की तबीयत भी खराब हुई तो वह दवाई की दुकान से दवा लेकर उसे खिलाता रहा। विंध्यनगर पुलिस तीन दिन से प्रयागराज में निखिल के घर के आसपास तैनात थी। सोमवार को निखिल जब अपने घर आया, उसी समय पुलिस उसे और उसकी मां को पकड़कर प्रयागराज से ने विंध्यनगर लेकर आई। पुलिस बताया कि पूछताछ के दौरान निखिल ने कबूल किया कि पानी न देने पर वह गुस्से में आकर पत्नी का बाल पकड़कर प्लेटफार्म में पटक दिया था। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, उनि. पवन सिंह, उनि. प्रियंका मिश्रा, उनि. अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्र.आर.पंकज सिंह, प्र.आर. संदीप सिंह नितिन गौतम मोनिंद्र राणा, आरक्षक भोले लोधी, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।