Share this
singrauli news – न्यायालय के आदेश के बाद हुई कार्रवाई, जिला प्रशासन समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण
singrauli news । बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम धरसड़ा में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 2 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है। जानकारी अनुसार कुछ लोगों ने ग्राम धरसड़ा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था। इस मामले में धरसड़ा के निवासी दादेराम वैश्य ने न्यायालय का रुख किया था। जहां उनकी सुनवाई करते हुए सुरेंद्र रजक, मुनेंद्र रजक, राम प्रकाश रजक एवं इंद्रप्रकाश रजक को शासकीय भूमि से बेदखली के लिए निर्देशित किया गया था।
Mahindra XUV 200: क्रेटा के मात देने आया महिंद्रा की यह दमदार SUV
अब इसी मामले में फरियादी दादेराम वैश्य की रिट पेटिशन पर उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का आदेश जारी किया है। इसके परिपालन में आज एसडीएम चितरंगी माइकल तिर्की, तहसीलदार दुधमनिया सारिका परस्ते, तहसीलदार चितरंगी ऋषि नारायण समेत बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी, गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेन्द्र पाठक भारी पुलिस बल के साथ ग्राम धरसड़ा पहुंचे। जहां बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया गया है।