Singrauli NTPC News: एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा रिहंद डेम में जहरीले केमिकल छोड़े जाने के कारण मछलियों की हुई मौत

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

शिवसेना प्रमुख रामदयाल पाण्डेय ने जताई नाराजगी,उठाई जांच की मांग

Singrauli NTPC News: सिंगरौली-एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा रिंहद डैम में जहरीले कैमिकल छोड़े जाने के कारण मछलियों के लिए काल बनकर आ रहा है कुछ मछलियां डैम के किनारे मृत अवस्था में पड़ी हुई है जिसका सोशल मीडिया(social media) पर वीडियो भी वायरल हुआ है वही शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय ने नाराजगी जताते हुए गंभीर आरोप लगाया है और कहां है कि रिंहद डैम(Rinhad Dam) में जहरीला(poisonous) केमिकल छोड़े जाने के कारण यह मछलियों की मृत्यु हो गई वहीं इन मृत मछलियों को आसपास के लोग पड़कर यदि खा लेंगे तो मामला भयावह हो सकता है कई लोगों की जाने जा सकती हैं जिला प्रशासन को चाहिए कि एनटीपीसी सिंगरौली(NTPC Singrauli) के अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करें

जिससे इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति ना हो साथ ही एनटीपीसी(NTPC) पर्यावरण विभाग को चाहिए कि उसका सेंपल लेकर तुरंत ही मामले की जांच कराए व जिम्मेदारों के ऊपर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे दोबारा ऐसी घटना ना हो साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर का ऐश पाइपलाइन तेलगवां जुवाड़ी जयनगर होते हुए शाहपुर ऐश डाईक तक गया है पाइप जगह-जगह फटते रहता है और पाइप से निकलने वाला राखड़ जगह-जगह इक_ा किया हुआ है यह हवा चलने पर उड़कर नजदीकी गांव में जा रहा है अभी तक एनटीपीसी प्रबंधक कोई संज्ञान नहीं लिया है इसके संबंध में पूर्व में भी पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ऐसे ही राखड़ कई जगहों पर पड़ा हुआ है राख हटाने के लिए लाखों रुपए का टेंडर होता है इसके बाद भी राख नहीं हटाया जा रहा है यह एनटीपीसी प्रबंधन(NTPC Management) की बड़ी लापरवाही है।

Leave a Comment