Share this
7 Seater car: भारतीय बाजार में मारुति कार की 7 सीटर वाली कार का Attraction कम होने का कोई भी Signal नहीं दिख रहा। कॉम्पैक्ट SUV और हॅचबेक के बाद मार्केट में 7 सीटर का प्रभाव है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 7 सीटर कारों के मामले मे Maruti Ertiga सबसे पहले नंबर पर है। जनवरी में इस एमपीवी की 14,632 यूनिट्स बिकी ।इसकी तुलना में केरेन्स और ड्राइवर जैसे 7 सीटर वाली कार की बिक्री के मामले में काफी पीछे हैं ।भारतीय आर्टिगा को फैमिली कार के तौर पर काफी ज्यादा पसंद (Car) करते हैं।
ग्राहक अधिकार लिस्ट सर्विस में काफी ज्यादा पॉपुलर है। यह कार एसयूवी और एमपीवी दोनों की जरूरत को पूरा करता है। नई पीढ़ी के मॉडल में मारुति अर्टिगा का बेहतर माइलेज, शानदार इंटीरियर और अपडेट जैसी फीचर्स के साथ आती है यदि आप एक बड़ी कार खरीदने की प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा विकल्प रहेगा।
7 Seater car price
Maruti की लग्जरी कार की प्राइस जानना है तो आपको Maruti की एजेंसी और वेबसाइड से पता करना होगा। लेकिन यह आपको Maruti कंपनी द्वारा सबसे कम कीमत में उपलब्ध होगी जो इनके एक्स शोरूम की कीमत 8.64 लाख रुपए हैं और 13.08 लाख रुपए तक जाती है।
ये भी पढ़े :Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत आई तेजी,जानें ताज़ा कीमत