Adani power प्लांट के बसों में ग्रामीणों ने लगाया आग , टेलर से दो लोगों की हुई मौत
Singrauli news: सिंगरौली जिले में अदानी पावर कंपनी में कोल परिवहन कर रहे टेलर वाहन ने बाइक सवार को रौंदते हुए आगे बढ़ गया , यह घटना माडा अंतर्गत अमिलिया घाटी का है। बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई स्थानिक ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर अदानी पावर कंपनी के बसों में आग लगा दी है जिला पुलिस बल एवं जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं लगी बसों में आग को बुझाने के लिए फायर विकेट काम करने लगी है लेकिन आक्रोशित लोगों के द्वारा बस सहित बताया जा रहा है कि कई अन्य गाड़ियों में भी आग लगाई गई है। अभी कितने बस एवं कितने वाहन में आग लगी है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। यह खबर मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी खबर बताई जा रही है वही अदानी पावर के वहां से आए दिन लगातार दुर्घटना होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश भी था।