Share this
Yamaha बहुत जल्द ही ऑटोसेक्टर में बड़ा धमाका करने वाली है। Yamaha कुछ समय बाद मार्केट में अपनी नई बाइक Yamaha RX100 को नए अवतार में पेश कर सकती है। इस बाइक को नए दमदार इंजन के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। इस बाइक में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स भी देखने मिल सकते है। इस बाइक का लुक भी काफी शानदार देखने मिल सकता है।
Powerful engine of Yamaha RX100
जानकारी के मुताबिक अगर बात की जाये इस बाइक के इंजन के बारे में तो आपको इसमें 250cc का दमदार इंजन देखने को मिल सकता है. जो की इस धांसू बाइक को एक स्पोर्टी बाइक बनाएगा। इसका यह इंजन रफ़्तार में में भी एक दम लाजवाब होगा। और इसकी खासियत यह रहेगी की यह 250cc होने के बाद भी एक अच्छा माइलेज प्रदान कर सकता है।
Takatak Features of Yamaha RX100
अगर बात करे इस धांसू बाइक Yamaha RX100 के फीचर्स की तो ऐसे कयास लगाए जा रहे है की इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल घड़ी, फ्यूल संकेतक और साथ ही इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS जो आपकी बाइक कंट्रोलिंग में बहुत सहायक होंगे। ऐसी खबर आ रही है की इस बाइक में पहले से बहुत कुछ न्य देखने को मिल सकता है।
What were the secrets of Yamaha RX100
बात की जाये इस बाइक के राज के बारे में तो बता दे आपको यह 1980 के दशक की काफी चर्चित बाइक थी जो हर युवाओ और पुरुषो के दिलो पे अक्खा राज करती थी जिसका कारण था की यह ऐसी बाइक थी जो हर किसी के काम की थी एक प्रकार से देखा जाये तो यह रेसिंग बाइक भी थी और हर वर्ग के लिए बेहतर बाइक थी यही कारन है जो आज भी कई लोगो के दिलो पे राज जमा के बैठी है।
Yamaha RX100 price
अगर बात करे इस बाइक के कीमत की तो अभी कंपनी ने ऐसा कोई खुलासा नहीं किया है. की इसकी कीमत क्या होगी और ना ही इसकी लॉन्च तिथि की घोषणा हुयी है ऐसी खबरे चल रही है की यह 2024 में जल्द ही दस्तक दे सकती है. अब देखना यह होगा की यह कब तक मार्केट में आती है. क्योकि फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है।
https://naitaaqat.in/?p=167886