Share this
ठण्ड के कारण गुरुवार तक रहेंगे माध्यमिक स्कूल बंद
लखनऊ (ईएमएस)। शीतलहर के प्रकोप को देखते राजधानी लखनऊ के माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 18 जनवरी तक8वीं कक्षा तक सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे वहीं कक्षा 9-12वीं तक के छात्र ऑनलाइन या 10 बजे से 3 बजे तक स्कूल में अध्ययन कर सकेंगे। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों को राहत देते हुए 9-12वीं क्लास संचालन का समय भी बदला गया है। वहीं स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराने की अनुमति दी गई है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी, निजी और गैर सरकारी स्कूलों के संचालन का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रखा जाए।
राजधानी लखनऊ भी कड़ाके की सर्दी से जूझ रही है। मंगलवार को लखनऊ और शिमला का अधिकतम तापमान लगभग बराबर रहा। लखनऊ का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मैसम वैज्ञानिकों की मानें तो पछुआ हवा की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी मिल सकती है।.
शेयर बाजार गिरावट पर बंद सेंसेक्स 199 , निफ्टी 65 अंक नीचे आया