Share this
‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास (actor prabhas) की फिल्मों का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। इसका ताजा उदाहरण है ‘Salaar’ की धुआंधार कमाई. एक्टर को लगातार फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. इस वजह से उनके बॉडी डबल के पास भी काम की कोई कमी नहीं है. जानिए एक body double एक फिल्म से कितना कमाता है।
‘प्रभास’,South Cinema का वो सितारा जिसका नाम ही काफी है। आज प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘कल्कि 2829 AD’ को लेकर चर्चा में हैं। प्रभास की लोकप्रियता को देखते हुए वह मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। उन्हें back to back action movies offer हो रही हैं। एक तरफ जहां प्रभास को धराल्ले से फिल्में मिल रही हैं। वहीं उनका बॉडी डबल भी सिल्वर रंग का है। इसका मतलब है कि एक्शन फिल्मों के लिए प्रभास के बॉडी डबल (body double) की डिमांड बढ़ गई है। क्या आप जानते हैं एक्टर के बॉडी डबल (body double) को एक फिल्म के लिए कितनी फीस मिलती है?
प्रभास के बॉडी डबल की डिमांड! (Demand for Prabhas’ body double!)
‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास की फिल्मों का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। इसका ताजा उदाहरण है ‘सालार’ की धुआंधार कमाई. एक्टर को लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. इस वजह से उनके बॉडी डबल के पास भी काम की कोई कमी नहीं है. ‘सालार’ के बाद एक्टर की ‘कल्कि 2829 AD’ रिलीज के लिए तैयार है। इसके बाद वह डायरेक्टर मारुति की फिल्म ‘राजसाब’ और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में नजर आएंगे।
एक फिल्म कितना कमाती है? (How much does a movie make?)
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक- एक बड़ी फिल्म के लिए सेट पर एक महीने तक बॉडी डबल की जरूरत होती है. कभी-कभी इसमें एक महीने से भी ज्यादा का समय लग जाता है. इस तरह वे एक महीने में करीब 10 से 11 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. बॉडी डबल (body double) एक दिन का 30 लाख रुपए चार्ज करती है। बॉडी डबल (body double) की ये कमाई किसी भी आम एक्टर से कहीं ज्यादा है.रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ में विलेन का किरदार निभाने के लिए bobby deol को 4 करोड़ रुपये की फीस मिली थी। वहीं, बॉडी डबल एक महीने में करीब 10 करोड़ रुपये कमाती है। जानकर चौंक गए?