Share this
Three big industrialists of Indore reached Ayodhya on the invitation of Ram Janmabhoomi Trust. इन्दौर (ईएमएस)। राम जन्म भूमि न्यास अयोध्या धाम के आमंत्रण पर इन्दौर के उद्योगपति एवं बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के चेयरमेन विनोद-नीना अग्रवाल (Vinod-Neena Agarwal), मोयरा सरिया समूह के चेयरमेन विमल-साधना तोदी (Vimal-Sadhana Todi) एवं पवन-निधि सिंघानिया (Pawan-Nidhi Singhania) चार्टर्ड विमान में सवार होकर अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में न्यास द्वारा की गई अतिविशिष्ट मेहमानों की व्यवस्था के अनुरूप तीनों दम्पतियों ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन किए। रामलला का मुख्य मंदिर एवं गर्भगृह रविवार को बंद रखा गया था।
अब सोमवार को सभी अतिथि रामलला के मंदिर पहुंचकर उन ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे, जब मुख्य यजमान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सहित अन्य अतिथि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रस्में संपन्न करेंगे।
22 january को राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया