केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सिंगरौली पहुंचकर NCL की समीक्षा की।

By News Desk

Published on:

केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सिंगरौली पहुंचकर NCL की समीक्षा की।
ADS

केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सिंगरौली पहुंचकर एनसीएल की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में NCL के सीएमडी बी. साईराम के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने NCL के उत्पादन, प्रेषण, अधिभार-हटाव, खदान परिचालन, उपलब्धियों, एफ़एमसी परियोजनाओं, भविष्य की योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

उन्होने NCL की जयंत खदान का दौरा कर जयंत परियोजना की समीक्षा की व व्यू पॉइंट से खदान का जायजा लिया एवं खदान संचालन देखा और NCL की जयंत परियोजना के उत्कृष्ट कर्मियों को पुरस्कृत भी किया।

केंद्रीय मंत्री ने NCL से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े कदम उठाने को कहा। साथ ही सिंगरौली परिक्षेत्र में NCL द्वारा सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की सराहना करते हुए और बेहतर कार्य करने हेतु आह्वान किया।

Leave a Comment