कलेक्टर ने पटाखों की बिक्री और भंडारण की जाँच हेतु टीम गठित की
सिंगरौली। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर गौरव बनल ने जिले में विदेशी पटाखों की बिक्री और भंडारण की जाँच हेतु एक टीम गठित की है और सभी पटाखा विक्रेताओं की दुकानों की जाँच करने तथा विदेशी पटाखे बेचते पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आगामी दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के दौरान जिले में अत्यधिक पटाखों की बिक्री और भंडारण की संभावना को देखते हुए सभी पटाखा लाइसेंस धारकों की जाँच और संग्रहीत विस्फोटकों की मात्रा के भौतिक सत्यापन हेतु निम्नलिखित जाँच दल गठित किया गया है। जिसके अंतर्गत एसडीएम सुरेश जाधव एवं सीएसपी पीएस परस्ते, एसडीओपी गौरव पांडे, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, एसडीओपी गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी जियावन ज्ञानेंद्र सिंह, एसडीएम सौरभ मिश्रा, एसडीपी चितरंगी सुधेश तिवारी को नियुक्त किया गया है। जिला दंडाधिकारी ने जाँच दल में अनुविभागीय दंडाधिकारी माड़ा नंदन तिवारी और थाना प्रभारी माड़ा शिवपूजन मिश्रा को नियुक्त किया है। जारी आदेश के तहत निर्देश दिए गए हैं कि अपने क्षेत्र में संचालित पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर तीन दिन के भीतर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।







