आबकारी विभाग की लापरवाही: गांवों में पानी की तरह जगह-जगह बिकने लगी है देशी-विदेशी शराब!

By News Desk

Published on:

ADS

गांवों में पानी की तरह जगह-जगह बिकने लगी है देशी-विदेशी शराब..

नई ताकत न्यूज नेटवर्क सिंगरौली 

देवेन्द्र तिवारी 

जिला आबकारी के साथ-साथ पुलिस अमले का शराब कारोबारियों को मिला है संरक्षण, कई शराब दुकानों में रेट सूची भी नही…

सिंगरौली जिले के कई गांवों के किराना दुकान व ढाबों में धड़ल्ले के साथ देशी-विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है। आरोप है कि आबकारी अधिकारी एवं पुलिस का संरक्षण है। सबसे ज्यादा इन दिनों कर्थुआ एवं देेवसर इलाका चर्चाओं में है। दरअसल जिले में अवैध शराब की बिक्री कोई नई बात नही है। लेकिन इन दिनों आबकारी एवं पुलिस के संरक्षण में शराब का अवैध कारोबार काफी जोर पकड़ा हुआ है। जिला मुख्यालय बैढ़न के कई बस्तियों में धड़ल्ले के साथ पैकारी चलाकर शराब परोसी जा रही है। जबकि वर्ष 2022-23 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैकारी पर रोक लगा दिया था। परंतु इसका पालन जिले में कहीं नही हो रहा है। आलम यह है कि शराब ठेकेदारों के इशारे पर पैकारी चल रही है। जिसके बारे में आबकारी एवं पुलिस भलीभांति जानते हुये ऑख बंद कर ले रही है। आरोप तो यहां तक है कि कई शराब दुकानों में शराब की रेट सूची भी नही लगी हैं। जबकि रेट सूची चस्पा कराने का जिम्मा आबकारी अमले को है। परंतु आबकारी अमला सरकारी शराब दुकानों के ठेकेदारों पर मेहरवान है। जिसके चलते यहां महंगे दामों पर प्रिंट रेट से ज्यादा शराब की बिक्री कर राशि वसूली जा रही है। हालांकि शराब के आदी शराब खरीदते वक्त दुकानदारों से थोड़ा बहुत नोकझोक रेट को लेकर करते हैं। लेकिन जब ठेकेदार का स्टाफ देने से मना करने लगता है तो मजबूर होकर ग्राहक महंगे दाम शराब खरीदते हैं। इतना ही नही गांवों में सप्लाई भी जोर शोर के साथ किया जा रहा है। कई बार वीडियों भी वायरल हुआ, परंतु आबकारी अमला एवं ठेकेदारों पर कोई इसका असर नही पड़ रहा है। जिसके चलते क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री ने जोर पकड़ा हुआ है।
कर्थुआ एवं देवसर क्षेत्र के ढाबो में खप रही शराब
देवसर एवं कर्थुआ क्षेत्र में कई ऐसे नामजादिक एवं चर्चित ढाबा हैं, जहां बड़े आसानी से देशी-विदेशी शराब मिल जाती है। हालांकि ढाबा संचालक कीमत ज्यादा वसूलते हैं। बताया जाता है कि यहां के ढाबो में ठेकेदार भरपूर मात्रा में देशी-विदेशी शराब खपा रहा है और शराब पीने वाले बड़े शौक के साथ जाम लड़ाते हैं। चर्चा यह भी है कि कर्थुआ क्षेत्र में चितरंगी पुलिस का भरपूर दबदबा है। जहां शराब ठेकेदार मेल मुलाकात भी करता रहता है। देवसर एवं कर्थुआ में एक आबकारी निरीक्षक के एक रिश्तेदार की दुकानें हैं, जिनके संरक्षण में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। फिर भी आबकारी एवं पुलिस महकमा अनजान हैं।

Leave a Comment