कलेक्टर गौरव बैनल ने किया निर्माणाधीन माइनिंग कॉलेज का निरीक्षण, मार्च 2026 तक निर्माण पूर्ण करने के निर्देश
नई ताकत न्यूज
सिंगरौली, 26 फरवरी 2025।
कलेक्टर गौरव बैनल ने मंगलवार को तियरा स्थित निर्माणाधीन माइनिंग कॉलेज का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एकेडमिक बिल्डिंग, प्रशासनिक भवन, छात्रावास और पुस्तकालय सहित अन्य संरचनाओं की प्रगति का विस्तार से जायजा लिया तथा भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराज़गी जताई और संबंधित संविदाकार को कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि माइनिंग कॉलेज का निर्माण कार्य हर हाल में मार्च 2026 तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर बैनल ने कार्य में हुई देरी की गणना कर संविदाकार पर नियमानुसार जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही कार्यपालन यंत्री को आदेशित किया कि निर्माण कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करें और गुणवत्ता की माइक्रो प्लानिंग के आधार पर नियमित जांच सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि यदि निर्माण में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।






