यातायात नियमों के उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई तीसरे दिन 180 से अधिक वाहन चालकों पर चला पुलिस का डंडा, 90,000 रूपये से अधिक का जुर्माना

By News Desk

Published on:

ADS

यातायात नियमों के उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई तीसरे दिन 180 से अधिक वाहन चालकों पर चला पुलिस का डंडा, 90,000 रूपये से अधिक का जुर्माना

नई ताकत न्यूज सिंगरौली

वैढ़न, सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात अनुशासन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सिंगरौली पुलिस द्वारा 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक जिलेभर में अभियान संचालित है। इसी क्रम में 28 नवंबर 2025 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 180 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई और ₹90,000 से अधिक का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

 

अभियान के तीसरे दिन जिन प्रकरणों पर कार्रवाई की गई, उनमें 100 दोपहिया चालकों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने पर ₹30,000 का चालान काटा गया। वहीं बिना वैध बीमा के 5 वाहनों से ₹5,000, बिना एचएसआरपी प्लेट वाले 55 वाहनों से ₹27,500, तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर एक वाहन से ₹1,000 तथा अन्य उल्लंघन श्रेणी में 19 चालकों पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया गया। सभी मामलों में थाना व चौकी स्तर पर संयुक्त रूप से जांच व कार्रवाई की गई।

 

अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित शासन की योजनाओं- राहबीर योजना, हिट एंड

 

हीलम रन पीड़ित प्रतिकर योजना तथा कैश लेश व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसके तहत चौराहों, पेट्रोल पंपों, पार्कों और सरकारी संस्थानों में फ्लेक्स-बैनर के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें।

Leave a Comment