MP Breking News: मध्य प्रदेश में शुरू कि गई लाडली बहना योजना की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के CM मोहन ने अपने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान एक बड़ी घोषणा की है, इस योजना के तहत सभी महिलाओं को मिलने वाली राशि अब 10 मार्च को नहीं बल्कि 1 मार्च को सभी बहनों के खाते में अगली किस्त की रकम जारी की जाएगी, बता दें कि सीएम मोहन यादव 1 मार्च को सिंगल क्लिक के जरिए सभी बहनों के खाते में अगली किस्त की रकम ट्रांसफर करेंगे। MP Breking News
मार्च माह में त्यौहार हैं
बताया जा रहा है कि मार्च का महीना शुरू होते ही होली का त्योहार शुरू हो जाएगा, होली का त्योहार मार्च के महीने में मनाया जाता है। ताकि त्योहार के दौरान बहनों को कोई परेशानी न हो। इसके तहत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1250 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।
आयुर्वैदिक कॉलेज खुलेगा बालाघाट में
सीएम मोहन यादव ने बालाघाट जिले को बड़ी सौगात दी है, सीएम ने बालाघाट में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा की है, सीएम मोहन यादव ने बालाघाट में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की बड़ी पहल की है, जिससे न केवल संपत्ति बल्कि विद्यार्थियों को भी फायदा होगा। होना सीएम मोहन यादव ने बालाघाट जिले को 761.54 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात भी दी।
मैं मुख्यसेवक के रूप में प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए समर्पित हूँ – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
—
➡️बहन- बेटियों के कल्याण के लिए जारी कोई योजना बंद नहीं होगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव➡️मार्च माह की पहली तारीख को लाड़ली बहना योजना की जारी होगी किस्त
➡️मुख्यमंत्री ने बालाघाट… pic.twitter.com/v2uY2GM6Zl
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 21, 2024