हरतालिका तीज को लेकर बाजार में खरीददारी को लेकर बढ़ी भीड़
रीवा: पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना के लिये हरतालिका तीज का व्रत इस बार 26 अगस्त को मनाया जायेगा.शुभ योगो में निर्जला व्रत रखकर महिलाएं हरतालिका का पूजन करेगी. बाजार में खरीददारी के लिये भीड़ बढऩे लगी है. बाजार में राखी के बाद एक बार फिर रौनक देखने को मिल रही है. शहर के शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौक, फोर्ट रोड़, गुड़हाई बाजार सहित अन्य जगह खरीददारी के लिये भीड़ महिलाओ की देखी जा रही है.
Hindi News : मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के ड्राइवर का पेमेंट जानकर हैरान…
खरीददारी में साज सज्जा की सामग्री के साथ वस्त्र, गहने, चूडियां सहित श्रृंगार में लगने वाली सामग्री महिलाएं खरीद रही है. इतना ही नही मेंहदी लगवाने के लिये एडवांस बुकिंग हो रही है. हरतालिका तीज पर महिलाएं भगवान शिव-पार्वती की मूर्ति बनाकर विशेष पूजन करती है और रात्रि जागरण कर भजन कीर्तन किया जाता है. दूसरे दिन सुबह महिलाएं व्रत तोड़ती है और भोजन करती है. रात भर महिलाएं समूह में बैठकर कथा का श्रवण करने के साथ भजन कीर्तन कर रात भर जागरण करती है. हरतालिका तीज को लेकर बाजार गुलजार है, जगह-जगह सामग्रियो की दुकाने सजी हुई है. साड़ी की दुकानो में भी महिलाओं की भीड़ लग रही है.