Sidhi Accident News: मध्य प्रदेश के सीधी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां स्कूटी सवार दोनों युवतिया ऑटो की ठोकर लगने से ट्रक के चपेट में आ गई, दोनों की मौके पर मौत हो गई, मृतिका दोनों युवतियों में एक की पहचान हो गई, लेकिन स्कूटी में सवार दूसरी युवती की पहचान अभी तक नहीं हुई है। वहीं दोनों युवतियों के परिजनों ने आक्रोशित होकर चक्का जाम शुरू कर दिया, मौके पर पुलिस पहुंचकर समझाईस में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन बाद ही मृतक युवती की शादी होने वाली थी। Sidhi Accident News
बता दें की हादसा इतना भयानक था कि दोनो युवती की घटना स्थल पर मौत हो गई मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है प्रशासन के पहुंचने के बाद भी जाम की स्थिति बनी हुई हैं।
https://naitaaqat.in/madhya-pradesh/news/mp-news-pm-modi-will-give-a-big-gift-to-madhya-pradesh-today-will-inaugurate-development-works-worth-rs-17500-crore/29/02/2024/172180.html