Uttar Pradesh News: सड़क हादसे में कैंटर पलटा, मुर्गे-मुर्गियों की लूट के लिए मची होड़

By Ramesh Kumar

Published on:

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News:  उत्तर प्रदेश के इटावा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 में अचानक से मुर्गों को लेकर जा रहा एक कैंटर पलट गया। इस हादसे में कैंटर चालक बाल-बाल बच गया। यह कैंटर कानपुर का एक व्यापारी 5 लाख रुपए के मुर्गे लोड करके जा रहा था। कैंटर सराय भूपत के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। कैंटर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से हाईवे पर पलटे कैंटर को हटाने का काम शुरू किया। Uttar Pradesh News

नेशनल हाईवे 2 में मुर्गों से भरा कैंटर पलटने से वह मौजूद लोग मुर्गों को लूटने के लिए कूद पड़े। जिसके हाथ में जितने मुर्गे आए वह दबाकर चुपचाप से निकल गया। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके से मुर्गों को लूटने वाले लोग इधर-उधर भागने लगे।

https://naitaaqat.in/madhya-pradesh/news/mp-news-bank-manager-accused-of-corruption-and-fraud-dies-due-to-silent-attack-in-jail/29/02/2024/172217.html

Leave a Comment