UP News(Jaunpur): बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

By Ramesh Kumar

Published on:

UP News(Jaunpur)

UP News(Jaunpur): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले जौनपुर में एक बीजेपी (BJP) नेता की दिन में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस इलाके में मातम छा गया जो पुलिस को मर्डर की खबर मिली तो पुलिस की टीम वहां पहुंची और जांच शुरू कर दी.आइये जानते है पूरी खबर(UP News(Jaunpur))

यह भी पढ़े:MP News (Bhopal): भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने कर दिखाया ऐसा कारनामा छोटी बच्ची की घातक ट्यूमर निकालकर दिया जीवनदान

जौनपुर जिले के बोधापुर गांव निवासी बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष 55 वर्षीय प्रमोद यादव (Pramod Yadav) की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. वर्तमान में वह भाजपा संगठन के जिला महासचिव थे। आज सुबह प्रमोद यादव को उनके घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों ने उसे तीन गोलियां मारीं और घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर भाग गए।इसके बाद तुरंत बीजेपी नेता प्रमोद को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की बाइक जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लग गया है.

यह भी पढ़े:Singrauli News: नारी शक्ति विकसित भारत का एक मजबूत स्तंभ है-प्रधानमंत्री

Leave a Comment