Mughal History: मुगल हरम में इस जगह पर रखा जाता था मुगलों का खजाना

By Ramesh Kumar

Published on:

Mughal History
ADS

Mughal History: मुगल हरम (Mughal Harem) की बात करें तो वहां की अनोखी अनोखी बातों के बारे में हमें पता चलता है जिसे सुनकर इंसान दंग रह जाता है और सच में पड़ जाता है तो हम आपको बताएंगे कि मुगल का खजाना (Treasure) भी मुगल हरम में रहा करता था तो आईए जानते हैं मुगल हरम में कहां पर मुगलों का खजाना रहता था और उनकी सुरक्षा के लिए क्या-क्या इंतजाम था.

यह भी पढ़े:Mughal History: कैसी थी मुगल हरम में शाही औरतों की जिंदगी

मुग़ल-ए-हरम में शाही खजाना (royal treasury) हुआ करता था रनिया एक कोठरी में अपनी कमाई जमा करती थी, हरम की रानी अकबर से अपने खजाने की रक्षा के लिए कई औरतें को तैनात किया करती थी. अकबर ने अपनी सल्तनत को बचाने के लिए मुगल धर्म के खजाने का उपयोग किया था मुगल हरम में शहीद खजाना एक गुप्त कोठरी (secret room) में रखा जाता था, उसे गुप्त कोठरी के अंदर सिर्फ मुगल हराम की रानियां को ही जाने दिया जाता था हरम में बादशाह के अलावा किसी मार्ट को घुसने की अनुमति भी नहीं थी मुगल का हरम कई हिस्सों में बड़ा होता था यानी रानियां को रहने के लिए अलग जगह होती थी और दसियों और रखैलों को रहने के लिए अलग-अलग जगह होती थी और खजाने को रखने के लिए अलग जगह हुआ करता था.

यह भी पढ़े:Mughal History: क्यों मुग़ल हरम में कनीजों को मार दिया जाता था?

Leave a Comment