SINGRAULI NEWS : निगम अध्यक्ष की अध्यक्षता में परिषद की बैठक आयोजित परिषद बैठक में वित्तय वर्ष 2024-25 के बजट की पड़ी गई प्रस्तावना

By Ramesh Kumar

Published on:

ADS

निगम अध्यक्ष की अध्यक्षता में परिषद की बैठक आयोजित
परिषद बैठक में वित्तय वर्ष 2024-25 के बजट की पड़ी गई प्रस्तावना
सिंगरौली- नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे के उपस्थिति में परिषद की बैठक अपने निर्धारित समयानुसार प्रारंभ हुई। बैठक के प्रारंभ में राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात बैठक में पूर्व परिषद की बैठक दिनांक 6 अक्टूबर 2023 का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।

बैठक में पार्षद द्वारा लगाये गये प्रश्नो का उत्तर देने के साथ मनोरंजन तथा आमोद कर उदग्रहण के लिए कर नियम 2018 के अनुसार स्वीकृती प्रदान की गई। तत्पश्चात वित्त वर्ष 2024-25 का बजट की प्रस्तावना महापौर द्वारा अधिकृत मेयर इंन काउसिल की सदस्य श्रीमती शशि सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति उपरांत सदस्यों द्वारा मेज थपथपाकर प्रस्तावना की सराहना की गई। तत्पश्चात समयाभाव के करण परिषद अध्यक्ष श्री पाण्डेय के द्वारा परिषद की बैठक 12 मार्च 2023 को प्रात: 11 स्थगित करने की घोषणा की गई। शेष बजट पर विस्तार से चर्चा दिनांक 12 मार्च 2023 को प्रात: 11 बजे से आयोजित परिषद की बैठक में की जायेगी।

बैठक के दौरान पार्षद लालस यादव, भारतेन्दु पाण्डेय, सीमा जयसवाल, आशीष बैस, परमेश्वर पटेल, प्रेमसागर मिश्रा, अनिल बैस, शेखर सिंह, राम नरेश शाह, राम गोपाल पाल, अनारकली, बंतो कौर, संजय सिंह, संतोष शाह ,शिवशंकर प्रसाद, राममिलन भारती, सावनमती कुशवाहा, श्याम कुमारी शर्मा, सहित मेयर इंन काउसिल के सदस्य शिवकुमारी कुशवाहा, श्यामला देवी, रीता बर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, अंजना शाह, खुर्शीद आलम, शशी सिंह, सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्या, उपायुक्त सत्यम मिश्रा आरपी बैस, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment