SINGRAULI NEWS : बरगवां थाना के प्रधान आरक्षक पर हुआ जानलेवा हमला आरोपी गिरफ्तार

By Ramesh Kumar

Published on:

ADS

बरगवां थाना के प्रधान आरक्षक पर हुआ जानलेवा हमला आरोपी गिरफ्तार
————————————————–
सिंगरौली:– बरगवां थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 248 अमजद खान के साथ मारपीट के मामला प्रकाश में आया है बताते हैं कि प्रधान आरक्षक विवेचना के लिए वरगवा थाना क्षेत्र के ग्राम मोक्खा टोला गए हुए थे। जहां फरियादी पानमती यादव के भाई लालू यादव के घर के सामने पप्पू यादव व अन्य लोगों से बयान ले रहे थे। इसी दौरान आरोपी मुन्नीलाल साहू पिता साधु साहू ने लोहे के हसिया से प्रधान आरक्षक पर वार कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमजद खान ने झुक कर किसी तरह से अपनी जान बचाई वर्ना जान से हाथ धोना पड़ता। आनन फानन में प्रधान आरक्षक को घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर पुलिस ने हमलावर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 227/24 धारा 307, 332, 353, 186, 294 ताहि कायम कर आरोपी मुन्नीलाल साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment