Yahama R15: आज की युवा पीढ़ी को स्पोर्ट बाइक चलाने का ज्यादा शौक है। इस तरह R15 आज के समय में हर युवा की पहली पसंद बनी हुई है। यामाहा R15 बाइक को कंपनी बेहद किफायती स्पोर्ट बाइक बता रही है। जिसमें आपको ढेर सारा स्पोर्टी लुक, शानदार फीचर्स और बेहद कम कीमत मिलेगी |अगर आप यामाहा आर15 खरीदना चाहते हैं तो ये कम बजट वाली बाइक आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। साथ ही आप यामाहा R15 को आधे से भी कम रेंज में पा सकते हैं। धमाकेदार फीचर्स और शानदार माइलेज वाली कम बजट की कार यामाहा R15 लॉन्च होगी-Yahama R15
ये भी पढ़े :Scooter: Ola का पत्ता साफ करने आ गया, दमदार फीचर्स वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
Yahama R15 price
आज की तारीख में यामाहा R15 की एक्स-शोरूम रेंज लगभग 1.98 लाख बताई जाती है। स्पोर्ट बाइक मंत्रा 1.10 लाख में बिकने को तैयार है। दरअसल यह एक सेकेंड हैंड बाइक है जो यामाहा R15 2020 मॉडल है। आपको बता दें कि बाइक बिल्कुल नई कंडीशन में है और इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
आपको यामाहा R15 बाइक के फीचर्स और इंजन पावर और रेंज के बारे में भी जानना चाहिए। कंपनी के जरिए इस शानदार बाइक में 155cc की क्षमता का दमदार इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। अब यह यामाहा R15 का इंजन 10000 Rpm पर 18.5 Ps की पावर और 8500 Rpm पर 14.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
ये भी पढ़े :Khajoor: खजूर खाने से सेहत पर पड़ता है काफी असर, जान कर हैरान रह जायेंगे आप