Inflation: महंगाई दर आसमान पर, खाने-पीने की चीजों के बढ़ेंगे दाम, मंत्रालय ने दी जानकारी

By Ramesh Kumar

Published on:

Inflation
ADS

Inflation: मार्च में भारत की थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 0.53% हो गई। यह पिछले 3 महीने में महंगाई का उच्चतम स्तर है. फरवरी में थोक महंगाई दर 0.20% और जनवरी में 0.27% थी। थोक महंगाई दर में यह बढ़ोतरी खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आई है. वाणिज्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी-Inflation

एक साल पहले यानी मार्च 2023 में थोक महंगाई दर 1.34 फीसदी थी. जबकि अप्रैल 2023 से अक्टूबर 2023 तक मुद्रास्फीति नकारात्मक क्षेत्र में थी। अप्रैल में महंगाई दर -0.92% और अक्टूबर में -0.52% थी।

There was a decline in retail inflation rate

इससे पहले मार्च में खुदरा महंगाई दर 10 महीने में सबसे कम थी. खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से खुदरा महंगाई दर में यह गिरावट देखी गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा शुक्रवार (12 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में देश की खुदरा महंगाई दर जून के 4.81% से गिरकर 4.85% हो गई।

Food inflation rate increased in March

फरवरी की तुलना में खाद्य मुद्रास्फीति 4.09% से बढ़कर 4.65% हो गई है। रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों की महंगाई दर 4.49% से बढ़कर 4.51% हो गई है. ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर -1.59 से घटकर -0.77 हो गई. मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर -1.27% से घटकर -0.85% हो गई है।

ये भी पढ़े :Radhika Merchant: ब्राइडल शावर फंक्शन में राजकुमारियों की तरह तैयार हुई राधिका मरचेंट…. देखें तस्वीरें

Leave a Comment