Mahindra ने लॉन्च की लॉन्ग फैमिली वाली 9 सीटर Bolero Neo Plus

By News Desk

Published on:

Mahindra ने लॉन्च की लॉन्ग फैमिली वाली 9 सीटर Bolero Neo Plus
ADS

Mahindra ने लंबे इंतजार के बाद 9 सीटर में बोलेरो नियो प्लस लॉन्च किया। यह भारतीय बाजार में 15 लाख से ज्यादा लोगों की पसंदीदा बन चुकी हैं। जिनके नाम हैं बोलेरो, बोलेरो नियो और बोलेरो नियो प्लस। ये दमदार इंजन, भरपूर जगह, अच्छा माइलेज और जरूरी फीचर्स से लैस महिंद्रा बोलेरो छोटे शहरों में खूब बिकती है।

Mahindra Bolero Neo Plus

इसके नियो+ पी4 की कीमत 11.39 लाख रुपये और नियो+ पी10 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है। जिसे डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों में पेश किया गया है। इस 9 सीटर एसयूवी को न सिर्फ टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटिंग बिजनेस चलाने वाले लोग खरीद सकते हैं, बल्कि यह उन आम ग्राहकों के लिए भी अच्छा विकल्प है, जिनका परिवार बड़ा है।

महिंद्रा बोलेरो

बोलेरो की कीमत 9.90 लाख रुपये से शुरू और 10.91 लाख रुपये तक जाती है। यह डीजल इंजन एसयूवी मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है और इसका माइलेज 16km प्रति लीटर तक है। वहीं बोलेरो नियो की कीमतें 9.90 लाख रुपये से शुरू और 12.15 लाख रुपये तक जाती हैं। यह डीजल इंजन वाली एसयूवी सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसका माइलेज 17.29 किमी प्रति लीटर तक है।

Also Read : Kia की सबसे सस्ती SUV Clavis जल्द लॉन्च, देखें क्या है खास फीचर्स

Leave a Comment