यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर 2024: रिजल्ट जारी, शुभम वर्मा बने 12वीं टॉपर, यहां देखें कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स टॉपर्स के नाम

By Awanish Tiwari

Published on:

यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर 2024

UPMSP यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं।

इस साल 82.60% छात्रों ने परीक्षा पास की है। पिछले साल के नतीजों की बात करें तो 12वीं (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स स्ट्रीम) में 75.52 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। इस साल टॉप 10 लिस्ट में 408 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।

यहां देखें 12वीं कक्षा के टॉपर्स के नाम

12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 500 में से 489 अंक हासिल किए हैं. वहीं, 6 छात्रों ने 488 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. तीसरे स्थान पर 487 अंक पाने वाले 5 छात्र हैं.

यहां देखें उन टॉपर्स के नाम जो टॉप 10 लिस्ट में शामिल होंगे

1-शुभम कुमार

2- विशु चौधरी
2-काजल सिंह
2- राज वर्मा
2- कशिश मौर्य
2- चार्ली गुप्ता
2- सुजाता पांडे

3- शीतल वर्मा
3- कशिश यादव
3-आदित्य कुमार यादव
3- आकांशा विश्वकर्मा
3- पलक सिंह

4- मोहम्मद सहीम
4- पलक मौर्य
4- साधना मौर्य
4- रजित कुमार
4- लवी
4- शिवम गुप्ता

5- अनु धाकरे
5- राहुल उपाध्याय
5- नूतन यादव
5-राधिका
5- स्मृति सिंह
5- अनुभव शुक्ला
5- पलक मौर्य
5-अनिकेत साहू
5- आस्था देखेगी
5- प्रकाश
5- प्रयास करें
5- सुनाक्षी श्रीवास्तव

6- राशि
6- प्रिया
6-सचिन कुमार वर्मा
6-रक्षित तिवारी
6- शिवा दुबे
6- प्रांशी द्विवेदी
6- शिखा सिंह गौतम
6- यशी

7- रौनक यादव
7- अभिनव चेतना
7- यश वर्धन देव त्यागी
7- गरिमा तोमर
7- कृष त्यागी
7- सुहलेहा प्रवीन

8- अंजलि
8- अदिति गुप्ता
8- नेहा शर्मा
8- नितिन कुमार
8- सेजल
8- सुधांक राजपूत
8- आभा सिंह

9- रंजीत कुमार
9- सृजन सक्सैना
9- रेशू
9-जितेंद्र कुमार
9- शिवानी राजपूत
9- शुभकामनाएँ
9- कार्तिक
9- श्लोक वर्मा
9- माधव सिंह
9-उन्नति चौहान

10- प्रकृति
10-तत्व
10- ललित कुमार
10-हर्ष कुमार
10- शौर्य गुप्ता
10- सर्वेश कुमार
10-अभिषेक करना
10- मयंक शर्मा
10- अमन जहां
10- इक़रा

यहां पिछले साल के टॉपर्स हैं

शुभ गुप्ता ने पिछले साल 12वीं कक्षा में 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में टॉप किया था। सौरभ गंगवार व अनामिका 97.20 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे तथा प्रियांशु उपाध्याय, खुशी व सुप्रिया 97 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चली थी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई। इस साल 12वीं कक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। जिसके लिए 116 केंद्र स्थापित किये गये थे. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में केवल वही छात्र सफल माने जाएंगे। जिन्होंने प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।

इस साल यूपी बोर्ड 12वीं में 25,77,997 छात्र शामिल हुए थे. कुल 55,25,308 छात्रों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गईं। दोनों कक्षाओं में कुल 3,24,008 छात्र अनुपस्थित रहे हैं.

नियम पत्र और स्कोर

– सबसे पहले आपको यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाना होगा।

– रिजल्ट अपलोड करने के बाद आपको होम पेज पर “डाउनलोड यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024” लिंक दिखाई देगा।

– फिर यहां आपको “हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) या इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परिणाम” लिंक दिखाई देगा।

– अब आप जिस कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरना शुरू करें।

– अब सबमिट करें, रिजल्ट आपके सामने होगा. दिए गए विवरण की जाँच करें.

– इसे अभी डाउनलोड करें। आप चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Leave a Comment