Lok Sabha Election: 13 राज्यों में 88 सीटों पर वोटिंग शुरू, PM Modi ने 7 भाषाओं में ट्वीट कर की वोटिंग की अपील

By Ramesh Kumar

Published on:

Lok Sabha Election
Click Now

Lok Sabha Election: देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। आज केरल की सभी 20 सीटें, कर्नाटक की 14 सीटें, राजस्थान की 13 सीटें, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8 सीटें, मध्य प्रदेश की 6 सीटें, असम और बिहार की 5-5 सीटें, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की 3-3 सीटें, त्रिपुरा की 1 सीट पर वोटिंग होगी जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान हो रहा है–Lok Sabha Election

आज 1206 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. दूसरे चरण में कुल 16 करोड़ मतदाता हैं. इनके लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे |

यहां देखे–

पीएम मोदी ने 7 भाषाओं में ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील की है. पीएम मोदी ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा कि- मैं आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितने अधिक वोट, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र। हमारे युवा मतदाताओं के साथ-साथ देश की महिला शक्ति से भी मेरा विशेष आग्रह है कि वे वोट डालने के लिए आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज़ है |

10 big things of the second phase

1. 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग होगी.
2. इस चरण में 15 करोड़ 88 लाख मतदाता हैं.
3. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 20 सीटों पर मतदान केरल में है |
4. राहुल गांधी की वायनाड सीट पर भी आज मतदान हो रहा है.
5. मोदी सरकार के 6 मंत्रियों और 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों पर फैसला आज.
6. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सीट पर भी आज मतदान होगा.
7. इस चरण में रवींद्र भाटी, पप्पू यादव जैसे दिग्गज निर्दलीय भी मैदान में हैं |
8. मांड्या से कांग्रेस के वेंकटरमणे गौड़ा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
9. 4 राज्यों में आज वोटिंग खत्म हो जाएगी.
10. पहले 2 चरणों को मिलाकर 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग पूरी हो जाएगी….

यहां देखे–

CM Yogi said- first voting, then refreshments

दूसरे चरण से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सबसे पहले वोट करने की अपील की है. सीएम योगी ने कहा, आज लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण में माननीय मतदाताओं से अपील है कि वे ‘सुरक्षित और विकसित भारत’ के लिए मतदान करें। आपका एक वोट देश के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में निर्णायक है। पहले मतदान, फिर जलपान |

Voting time changed on four Lok Sabha seats of Bihar

बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग का समय बदल दिया गया है. चुनाव आयोग ने गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया है. बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर में मतदान शाम 6 बजे की जगह सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगा. यानी 12 घंटे तक वोट कर सकेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है !!

ये भी पढ़े :Mukesh Ambani: क्या होता है ‘आम मनोरथ’? ये खास कनेक्शन है मुकेश अंबानी से

Leave a Comment